Durg: डेंगू का प्रकोप, भिलाई सीआईएसएफ बटालियन कैंप के 1 जवान सहित 3 नए मरीज, निजी अस्पताल में इलाज जारी
प्रदेश में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी सहित कई जिलों में डेंगू अपना पैर पसार चुका है।
दुर्ग। प्रदेश में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी सहित कई जिलों में डेंगू अपना पैर पसार चुका है। तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है। दुर्ग के उतई सीआईएसएफ बटालियन में डेंगू ने एंट्री की है। बटालियम के जवान सहित 3 नए डेंगू नए मरीज मिल हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 54 मरीज मिल चुके हैं. 30 की कोई ट्रेवलिंग हिस्ट्री नहीं है. इनमें से 24 लोग दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं।
जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ का जवान पिछले दिनों दिल्ली से लौटा है। वह निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था, इसके बाद जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई।