CM हाउस के पास बीएमडब्ल्यू कार में लगी आग, सुरक्षाकर्मी मौजूद
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) के रायपुर स्थित निवास के पास बुधवार की सुबह चलती कार में आग लग गई।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास के पास बुधवार की सुबह चलती कार में आग लग गई। आगजनी की घटना के बाद कार चालक मौके से गायब हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी और आग पर काबू पाया। आगजनी में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। कार मालिक का पुलिसकर्मी पता लगा रहे है। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार आगजनी की जानकारी सुबह 11 बजे मिली थी। आगजनी की सूचना मिलने पर तत्काल पेट्रोलिंग टीम पहुंची। सीएम हाउस के करीब घटना होने की वजह से सभी अलर्ट मोड में था। कार चालक का पता करके आगजनी का कारण पता लगाया जाएगा।