नई मुसीबत! : ”गुलाब” के बाद नए तूफान की दस्तक, मौसम वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी…
पिछले कुछ दिनों से उत्तरी भारत में ‘गुलाब’ चक्रवात ने तबाही मचाई है.
दिल्ली।पिछले कुछ दिनों से उत्तरी भारत में ‘गुलाब’ चक्रवात ने तबाही मचाई है. उत्तरी भारत में तबाही मचाने वाला चक्रवाती तूफान आंध्रप्रदेश और ओडिसा से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है. लेकिन खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है. बताया जा रहा है कि भारत में आने वाले दिनों में एक और तूफान दस्तक दे सकता है. इस बारे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में ही एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दिया है.
बता दें कि पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी से आया गुलाब चक्रवाती तूफान बीते रविवार को आंध्रप्रदेश और ओड़िसा से टकराया था. जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज ठंडी हवाएं चली थी. इसके बाद गुलाब कमजोर पड़ गया था. इसके असर को देखते हुए सुरक्षा के रूप में कुछ फ्लाइट्स और ट्रेनों को तत्कालीन प्रभाव से बंद कर दिया गया था.