सीएम भूपेश बघेल महासमुंद जिले के मचेवा के लिए रवाना
सीएम भूपेश बघेल महासमुंद जिले के मचेवा के लिए रवाना। रवानगी से पहले सीएम बघेल का बयान दिल्ली में नक्सल मीटिंग में शामिल नहीं होने पर कहा चंद्राकर समाज के सम्मेलन के लिए मैंने पहले से समय दे दिया था
रायपुर -सीएम भूपेश बघेल महासमुंद जिले के मचेवा के लिए रवाना। रवानगी से पहले सीएम बघेल का बयान दिल्ली में नक्सल मीटिंग में शामिल नहीं होने पर कहा चंद्राकर समाज के सम्मेलन के लिए मैंने पहले से समय दे दिया था।
हमारे राज्य से सीएस, डीजीपी बैठक में शामिल हो रहे है।नक्सल घटनाएं होने नहीं होने पर भी अमित शाह जी से बातचीत होती रहती है। मेरे दिल्ली नहीं जाने को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए ।भाजपा सरकार में जहां जहां नक्सली थे उनको हमने खाली करा दिया है ।धुर नक्सल जगरगुंडा,सिलगेर, तर्रेम में लोग कैम्प आ रहे है विकास कार्य होने से लोगों का विश्वास सरकार पर बढ़ रहा है सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लोग ले रहे है