ऑनलाइन शॉपिंग करना बंद करें, स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देना शुरू करें
छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के व्यापारी सुरेश जैन ने ऑनलाइन शौपिंग करते हुए amazon app से samsung galaxy 4 , 27000 रूपए की घडी मंगाई ,लेकिन उनके साथ हुआ धोका
दुर्ग।छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के व्यापारी सुरेश जैन ने ऑनलाइन शौपिंग करते हुए amazon app से samsung galaxy 4 , 27000 रूपए की घडी मंगाई ,लेकिन उनके साथ हुआ धोका. जब उन्होंने पार्सल खोला तो निकली 100 रूपए वाली लोकल घडी . आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने में ठगी के शिकार हो सकते हैं.
उन्होंने आर्डर किया ये घडी
परंतु उन्हें मिली ये घडी
दरअसल तेजी से बढ़ रही ऑनलाइन शॉपिंग नकली उत्पादों की बिक्री के भी मौके बढ़ा रही है. यही वजह है कि ऑनलाइन खरीदारों के लिए नकली उत्पाद एक बड़ी समस्या बन गए हैं. कई सर्वेक्षणों से पता चला है कि ई-कॉमर्स कंपनियों से ग्राहकों को एक तिहाई उत्पाद नकली मिल रहे हैं.
इससे बचने के लिए सभी ग्राहकों को लोकल व्यापारी से सामान ख़रीदा कर उनसे अपना सम्बन्ध और ठगी के शिकार होने से बचना चाहिए.जिससे आपके लोकल बिज़नस को भी फायदा हो और आप नुकसान से बचे .अमेज़न जैसी बड़ी कंपनी से भी ऐसी चुक हो जा रही.