पुलिस ने आरोपी को गांजा बिक्री करते रंगे हाथो पकड़ा
छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने आज एक और गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है.
रायपुर।छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने आज एक और गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी गोलबाजार सुदर्शन ध्रुव को क्षेत्र मोतीबाग यूनियन क्लब के सामने गुप्ता बिल्डिंग में निवासी हासिम शेख पिता खलील शेख उम्र 37 वर्ष निवासी द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस ने दबिश दी.
और आरोपी को गांजा बिक्री करते रंगे हाथो पकड़ा। वही कब्जे से 2500 ग्राम कीमती लगभग 30 हजार रुपये बरामद किया गया है. आरोपी के बिरुद्ध 20 ख NDPS के तहत कार्यवाही की जा रही है.