Weather Forecasting: सावधान! चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ के कारण छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट… ओडिशा के 7 जिलों में हाई अलर्ट
चक्रवाती तूफान गुलाब का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगी.
रायपुर। चक्रवाती तूफान गुलाब का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगी. इसके असर से छत्तीसगढ़ के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में भारी बारिश होगी। वहीं छत्तीसगढ़ के मध्य हिस्से में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 28 सितंबर से बारिश का असर प्रदेश में कम होने लगेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार की रात चक्रवाती तूफान गुलाब उड़ीसा और आंध्रप्रदेश के समुद्री तट से टकराएगा. इस दौरान गुलाब की रफ्तार 95 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. गुलाब का असर छत्तीसगढ़ के दक्षिण हिस्से में भी देखने को मिलेगा. जिससे बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश होगी. उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में भी तूफान का असर देखने को मिलेगा। जिससे मध्यम, हल्की और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही.