अपराध को रोकने के लिए रायपुर पुलिस ने की सघन चेकिंग, बीएसयूपी कॉलोनियों में सर्चिंग अभियान
रायपुर पुलिस ने बी.एस.यू.पी. कालोनियों सघन चेकिंग की है।
रायपुर। रायपुर पुलिस ने बी.एस.यू.पी. कालोनियों सघन चेकिंग की है। अपराधों की रोकथाम, शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर दिनांक 25.09.21 को थाना टिकरापारा भाठागांव स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी एवं थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत मरीन ड्राईव के पास स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी की चेकिंग की गई। चेकिंग कार्यवाही के दौरान लगभग 400 से अधिक मकानों को चेक किया गया।
इस दौरान वहां रहने वाले व्यक्तियों का सत्यापन, बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन, अड्डेबाजी/गुटबाजी करने वालों, गुण्डा/निगरानी बदमाशों, वारंटियों, अपराधिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की भी चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाना भी लाया गया है।