एटीएम को गैस कटर से काटते आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने पकड़ने वाले आरक्षकों को दिया इनाम
एटीएम को गैस कटर से काटते आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने पकड़ने वाले आरक्षकों को दिया इनाम रायपुर पुलिस ने एटीएम मशीन को कटर से काटकर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एटीएम को गैस कटर से काटते आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने पकड़ने वाले आरक्षकों को दिया इनाम रायपुर पुलिस ने एटीएम मशीन को कटर से काटकर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई तो ये उस समय भी एटीएम को काट कर पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे। उरला थाने की पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी। इस दौरान वीरगांव बिजली दफ्तर के सामने इंडीकैश एटीएम का शटर गिरा हुआ मिला।जैसे ही आरक्षकों ने एटीएम मशीन का शटर उठाया तो देखा कि एक व्यक्ति मशीन को गैस कटर से काट रहा है।
आरक्षकों ने जैसे ही आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बबलू पासवान बताया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की ।पुलिस अधीक्षक ने एटीएम मशीन को कटर से काटकर चोरी का प्रयास करते आरोपी बबलू पासवान गिरफ्तार आरोपी को स्पॉट में पकड़ने वाले दोनों आरक्षकों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रकार पुलिस की सजगता, तत्परता और स्फूर्ति से चोरी की एक बड़ी घटना को रोक लिया गया।