रायपुर में सरेराह चेन स्नेचिंग की वारदात, आंध्रप्रदेश पासिंग की बाइक में सवार थे लुटेरे
रायपुर में चैन स्नेचिंग की वारदातें बढ़ती जा रहीं हैं। ताजा मामले में जयस्तंभ चौक के पास महिला के गले से दो मोटरसाइकिल सवारों ने स्नेचिंग की। महिला कॉपरेटिव बैंक की कर्मचारी है।
रायपुर।रायपुर में चैन स्नेचिंग की वारदातें बढ़ती जा रहीं हैं। ताजा मामले में जयस्तंभ चौक के पास महिला के गले से दो मोटरसाइकिल सवारों ने स्नेचिंग की। महिला कॉपरेटिव बैंक की कर्मचारी है। जिस समय ये वारदात हुई वो एक निजी होटल में किसी से मिलने के लिए जा रही थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि जिस बाइक से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है वो आंध्र प्रदेश पासिंग की है। लिहाजा अब गोलबाजार पुलिस इस बात की तस्दीक में जुटी है कि कहीं फर्जी नंबर बाइक पर लगाकर स्नेचिंग की इस घटना को अंजाम तो नहीं दिया गया।