रायपुर में हिस्ट्रीशीटरों का पुलिस ने निकाला जुलूस
राजधानी के खमतराई इलाके में बीती शाम चाकू और कट्टे की नोक पर हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद दोनों आरोपियों का खमतराई इलाके में जुलुस निकाला।
रायपुर। राजधानी के खमतराई इलाके में बीती शाम चाकू और कट्टे की नोक पर हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद दोनों आरोपियों का खमतराई इलाके में जुलुस निकाला। जुलुस निकालने से पहले दोनों आरोपियों का मुंडन कराया ताकि लोगों को ये पता चल सके कि अपराधी कोई भी हो पुलिस के लिए वो अपराधी ही होता है। जुलुस में उरला सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी और खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे के साथ-साथ पूरा थाना स्टाफ भी मौजूद है।
आपको बता दें कि शनिवार शाम भनपुरी जूटमिल के पास वीरेंद्र रात्रे पर तीन युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया था. मामले में आरोपी जागेश्वर और भरत को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला गया है, वहीं तीसरा आरोपी सिद्धार्थ फरार बताया जा रहा है।