December 25, 2024

छग में PM मोदी का बर्थडे प्लान : राशन दुकानों में झोला बांटेगी BJP, PM मोदी को देगी ये तोहफा

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेहद करीब है.

E_UPVTGUYAkKQai-1068x522

RAIPUR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेहद करीब है. 17 सितंबर को पीएम मोदी अपना 71वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. इस मौके पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने उन्हें खास तोहफा देने की प्लानिंग की है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आज यानी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा ने सेवा और समर्पण के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इसके तहत 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक, 20 दिन में भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता जनता तक पहुंचेंगे.

उनसे पीएम मोदी के लिए शुभकामना और आभार संदेश लिखवाएंगे. प्रदेश भाजपा ने ऐसे 11 लाख पोस्टकार्ड लिखवाने का लक्ष्य रखा है जिसे वह पीएम मोदी को तोहफे के रूप में भेंट करेगी. इसके अलावा युवा मोर्चा को भी 5 लाख लोगों के स्मार्टफोन पर नमो एप इंस्चॉल कराने का लक्ष्य दिया है. बताया गया कि सेवा और समर्पण अभियान का प्रभार प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी को दिया गया है. पूर्व मंत्री लता उसेंडी इस अभियान की सह प्रभारी होंगी.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 17 सितम्बर से लेकर 7 अक्टूबर के बीच महात्मा गांधी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस भी आता है. इसलिए इस अवधि को खास बनाने के लिए सेवा और समर्पण के रूप में मनाया जाएगा. राशन दुकानों पर बांटेंगे झोला पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सेवा और समर्पण अभियान के कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ उठाने वालों को झोला वितरित किया जाएगा. इसके लिए 3 लाख झोले मंगाए गए हैं. इस झोले पर प्रधानमंत्री की फोटो छपी है. भाजपा शासित राज्यों में सरकार खुद इसे बांट रही है. उन्होंने बताया कि वितरण के दौरान लोगों को बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री ने 80 करोड़ को जो 5 किलो अनाज दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ में 2,3, और 5 लोगो के परिवार को यह अनाज नहीं मिला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed