BREAKING: पैंगोलिन की खाल के साथ CISF का सब इस्पेक्टर गिरफ्तार
रायपुर। पैंगोलिन की खाल बेचने के आरोप में वन विभाग की टीम ने मध्य प्रदेश में पदस्थ सीआईएसएफ के सब इस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है।
रायपुर। पैंगोलिन की खाल बेचने के आरोप में वन विभाग की टीम ने मध्य प्रदेश में पदस्थ सीआईएसएफ के सब इस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम आरोपी सीआईएसएफ के अफसर से पंडरी स्थित वन विभाग के कार्यालय में पूछताछ की रही है। आरोपी पैंगोलिन की खाल बेचने के लिए किसे लाया था? इसके बारे में अफसर पता लगा रहे हे।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया, कि बुधवार की शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि जय स्तंभ चौक पर पैंगोलिन की खाल बेचने की फिराक में आरोपी घूम रहा है।
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ा है। आरोपी से 4 किलो पैंगोलिन की खाल बरामद करने की सूचना मिली है। जल्द पूरे मामलें का खुलासा वन विभाग के अफसर करेंगे।