December 25, 2024

पानी-पानी हुआ छत्तीसगढ़…. नालियों और गलियों का पानी घरों में घुसा….सिस्टम की खुली पोल….

0

प्रदेश में पिछले 48 घंटों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है।

IMG_20210915_083924

रायपुर।प्रदेश में पिछले 48 घंटों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बारिश ने रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर सैलाब…गलियों में पानी…कई जगह तो घरों में भी घुसा पानी और थोड़ा बहुत नहीं, कहीं घुटने भर तो कहीं 4 फीट से ज्यादा। अब बारिश पर किसी का वश नहीं है, लेकिन इससे निपटने के लिए सरकार को पहले से अलर्ट रहना चाहिए था। राजधानी रायपुर में नालियों और गलियों का पानी घरों में घुसा है। इससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।


छत्तीसगढ़ में 3 दिनों से लगातार जारी बारिश सब कुछ बहा ले जाने पर आमादा है। कई जिलों के नदी-नाले उफान पर हैं, हाईवे बंद हैं। राजधानी के कई इलाकों में जलभराव के हालात बने। सड़कों पर 3 से 4 फीट तक पानी भर गया। कटोरा तालाब, शंकर नगर, सदर बाजार से लेकर रायपुर के नीचले इलाके मोवा और सड्डू में भी हालत बेहद खराब रहे। कहीं-कहीं तो घरों में पानी घुसने से लोग परेशान रहे, तो दूसरी ओर जलभराव के बाद सड़कों पर घंटों जाम लगा। आफत की बारिश को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।

जलभराव से नाखुश बीजेपी पार्षद दल गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेगी। बीजेपी आरोप लगा रही है कि जलभराव को लेकर सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। आपदा प्रबंधन के पैसे दूसरे मद में खर्च किया जा रहा है, वहीं सरकार बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी कलेक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।


रायपुर के बाहर तो स्थित और भी गंभीर है। गरियाबंद में भारी बारिश के बाद बने बाढ़ के हालातों के बीच अलग-अलग जगहों पर 10 लोगों के फंस जाने की खबर है। जिला प्रशासन और SDRF की टीमें मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं। महासमुंद में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश से जिले के कई मार्ग बंद हो गए हैं, तो वहीं गरियाबंद में भारी बारिश के बाद सिकासेर के 17 गेट खोले गए जिसमें लगभग 2 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इलाके में कई गांव जलमग्न हो गए हैं। धमतरी में भी पिछले 6 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों के निचली बस्तियों में पानी भर गया है। तो वहीं राजिम के 20 फीट ऊंचाई पर बना कुलेश्वरनाथ मंदिर, 8 फीट तक पानी डूब चुका है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है। उसके मुताबिक बुधवार को भी कई जिलों बारिश होगी। कुल मिलाकर पिछले तीन दिनों हो रही बारिश ने किसानों की चिंताएं तो दूर की हैं, लेकिन पानी ने सिस्टम की पोल जरूर खोल दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed