December 25, 2024

जैन मंदिर चोरी का SSP ने किया खुलासा, महिला समेत दो बेटों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
IMG-20241224-WA0008

रायपुर – राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित जैन मंदिर में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस चोरी में शामिल एक महिला और उसके दोनों बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लगभग 15 लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवर और अन्य सामग्रियां जब्त की है।

दरअसल, लाभाण्डी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में 22 दिसंबर की रात सनसनीखेज ढंग से हुई चोरी के वारदात की शिकायत मंदिर समिति के सदस्य रासू जैन ने थाना तेलीबांधा में की थी। उसने बताया कि मंदिर में लगे मुख्य द्वार तथा अंदर गर्भगृह का ताला टूटा हुआ था तथा सी.सी.टी.वी. कैमरा का तार भी काटा हुआ था, मंदिर के गर्भगृह में रखे आलमारी खुले थे एवं उसमे रखे चांदी का कलश, स्वर्ण कलश एवं अन्य चांदी का सामान गायब था एवं भगवान की वेदी में रखे चांदी के छत्र, पंचमेरू एवं अन्य चांदी का सामान भी नहीं था।

बार-बार बयान बदलने से मिला सुराग

पुलिस ने लाखों की हुई इस चोरी का सुराग लगाने के लिए मुखबिर लगाए और मंदिर परिसर में काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ की। इनसे पृथक पृथक पूछताछ करते हुए जानकारी एकत्र कर चोरों तक पहुँचने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान मंदिर में काम करने वाले कर्मचारी सुदीप माली से पूछताछ करने पर वह बार- बार अपना बयान बदलता था तथा अलग अलग प्रकार की कहानियां बनाकर टीम के सदस्यों को बताता जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर वह ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः चोरी की उक्त घटना को अपने माता एवं भोपाल निवासी भाई के साथ अंजाम देना स्वीकार कर लिया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी सुषमा माली एवं भाई सुरेश माली को भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मंदिर की चोरी गई चांदी की थाली छोटी बड़ी 02-02 नग, अभिषेक का कलश 09 नग, शांति धारा की बड़ी झारी 06 नग, छत्र छोटी चांदी की 04 नग, अशिका चांदी का 02 नग, चांदी की प्लेट छोटी 05 नग, चांदी का लोटा 01 नग, चांदी की गुंडी 01 नग, चांदी की गज्जी झारी 01 नग, चांदी की चम्मच 01 नग, सोने का कलश 01 नग, भगवान की वेदी मे रखे चांदी का छत्र जिस पर सोने की पालिश किया हुआ, चांदी का पंचमेरू 05 नग एवं अष्टप्रतिहारि 08 नग, जुमला चांदी का सामान एवं सोने का कलश, जिनकी कुल कीमत लगभग 15,00,000/- रूपये है, जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

एसएसपी ने की इनाम की घोषणा

थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत दिगम्बर जैन मंदिर चोरी में संलिप्त आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने के फलस्वरूप प्रकरण में शामिल अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकलाल उमेद सिंह ने 10,000/- रुपए नगद ईनाम की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed