पटवारी और कोटवार घूस लेते गिरफ्तार,एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ पकड़ा
दुर्ग – एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रिश्वतखोरी के आरोप में एक पटवारी और एक कोटवार को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने ऋण पुस्तिका देने के बदले में 90 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
एसीबी की टीम ने दोनों को पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों की गिरफ्तारी के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित प्रकाश चंद्र देवांगन, निवासी ग्राम रानीतराई, तहसील पाटन, जिला दुर्ग ने रायपुर स्थित एसीबी में शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया कि उनकी माता के नाम से ग्राम सुरपा, तहसील पाटन, जिला दुर्ग में कृषि भूमि निर्धारित की गई थी। इस भूमि के प्रमाणीकरण और ऋण पुस्तिका जारी करने के लिए पटवारी चिन्मय अग्रवाल ने 90 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि वह आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़वाना चाहता था। शिकायत की जांच के दौरान 70,000 रुपये में सौदा तय हुआ। प्रार्थी 20,000 रुपये की व्यवस्था कर पाया।
जिसे एसीबी ने आज 24 दिसंबर को ट्रैप लगाकर आरोपी पटवारी चिन्मय अग्रवाल और उसके सहयोगी कोटवार भूषण लाल टेमरी को पहली किश्त के रूप में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पीसी एक्ट 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।