BREAKING: साइंस कॉलेज को नैक टीम ने दिया बी ग्रेड
राजधानी के प्रमुख कॉलेजों में शुमार शासकीय नागार्जुन विज्ञान स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय यानी साइंस कालेज को बी ग्रेड स्कोर 2.34 हासिल हुआ है।
रायपुर। राजधानी के प्रमुख कॉलेजों में शुमार शासकीय नागार्जुन विज्ञान स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय यानी साइंस कालेज को बी ग्रेड स्कोर 2.34 हासिल हुआ है। अगस्त माह में आई नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) की टीम रायपुर आई थी।
ए ग्रेड पाने के लिए साइंस कालेज प्रबंधन व पूर्व छात्रों ने भरसक प्रयास किया था। प्रबंधन व पूर्व छात्रों के प्रयासों के बाद भी महाविद्यालय परिसर में फैली अव्यवस्था और अधूरे निर्माण की वजह से निराश हाथ लगी है। नैक टीम आने के दौरान महाविद्यालय प्रबंधन ने उम्मीद जताई थी, कि रैंकिंग में सुधार होगा। नैक टीम को प्रबंधन ने इस बार फिर निराश किया, जिस वजह से रैंकिंग में विशेष सुधार नहीं हुआ है।
1948 से चल रहा है साइंस कालेज
साल 1948 से संचालित कालेज को अब तक बी प्लस ग्रेड ही मिला है। इस बार उम्मीद थी कि कम से कम ए ग्रेड मिल जाएगा। टीम आने से पूर्व प्रबंधन ने दावा किया था, कि रैंकिंग में सुधार होगा। प्रबंधन का दावा नैक टीम द्वारा ग्रेडिंग जारी होने के बाद हवा हवाई हो गया है। है।