सीएम बघेल ने किया इंटरनेशनल बैडमिंटन एकाडमी का शुभारंभ, सीजीओए महासचिव भी रहे शामिल
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में नवा रायपुर में आईटीएम यूनिवर्सिटी परिसर में टाटा ट्रस्ट के सहयोग से स्थापित विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी का शुभारंभ किया।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में नवा रायपुर में आईटीएम यूनिवर्सिटी परिसर में टाटा ट्रस्ट के सहयोग से स्थापित विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने की। कृषि एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा सहित आईटीएम यूनिवर्सिटी और टाटा ट्रस्ट के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में खेल संघ के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों और अधिकारियों की बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल बैडमिंटन एकाडमी की सौगात दिए जाने की घोषणा की थी। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के लिए अपनी घोषणा को पूरा कर दिया।