Gariyaband: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, कहा- कांग्रेस और बीजेपी सरकार में कोई अंतर नहीं, पूरी पार्टी छत्तीसगढ़ में फेल
जिला मुख्यालय में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी की उपस्थिति में गरियाबंद में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस व पूर्व सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार में कोई अंतर नहीं है।
गरियबंद। जिला मुख्यालय में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी की उपस्थिति में गरियाबंद में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस व पूर्व सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार में कोई अंतर नहीं है। आज कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में पूरी तरह फेल है।
उदबोधन में जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह की समस्या बीजेपी सरकार में थी। उनकी ही नकल कांग्रेस सरकार कर रही जोगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र के आधार पे काम नहीं कर रहे हैं। बेरोजगार को 25000 रुपये भत्ते देने की, 1500 रुपये पेशन की धान बोनस की, युवाओं को नौकरी में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता की और वर्तमान में किसानों को खाद की बहुत समस्या हो रही है।