रायपुर आमानाका क्षेत्र में हुए हत्या का खुलासा, घटना के चंद घंटों के भीतर आरोपी गिरफ्तार,मामूली विवाद में ली थी जान
राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार हो रही है। रायपुर के मोहोबा बाजार डबरापारा इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
रायपुर।राजधानी में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार हो रही है। रायपुर के मोहोबा बाजार डबरापारा इलाके में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। घटना रविवार रात की है ,मृतक की पहचान 20 वर्षीय खुचखुच तांडी के रूप में हुई है। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी रितिक सोना ने चाकू मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। राजधानी में आमानाका क्षेत्र में चाकूबाजी के बाद हुई हत्या की वारदात में पुलिस ने आरोपी को महज छह घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रितिक सोना हत्या करने के बाद वही से गुजरने वाली रेलवे लाइन के पास खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में जाकर छिप गया था। ऋतिक वहीं से भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक और आरोपित के भाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह रोते हुए घर गया और अपने भाई रितिक सोना को बताया कि खुच-खुच तांडी उर्फ रिंकू ने उसे पीटा है। इस बात से नाराज होकर रितिक सोना घर से धारदार हथियार लेकर आया और तांडी के सीने में एक वार किया
बुरी तरह से घायल होने की वजह से तांडी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपित और मृतक की पहले से जान-पहचान भी थी। दोनों ही नशे की हालत में थे।