सीएम योगी के Tweet पर टीएस सिंहदेव का करारा Retweet
एक बार फिर विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमली बोला. सीएम योगी ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाली तालिबान समर्थक जातिवादी-वंशवादी मानसिकता को प्रदेश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
रायपुर।एक बार फिर विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमली बोला. सीएम योगी ने तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वाली तालिबान समर्थक जातिवादी-वंशवादी मानसिकता को प्रदेश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. योगी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस देश में आतंकवाद की जननी है.” उन्होंने कहा, अब्बाजान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे. राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था. सीएम योगी ने कहा कि देश को जख्म देने वाले लोगों को बर्दाश्त करने की आवश्यकता नहीं है. भाजपा है तो सभी का सम्मान है, आस्था का सम्मान है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है. सीएम योगी के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए सिंहदेव ने लिखा, “इतिहास पलटा कर देख लें, कांग्रेस के नेता देश के स्वतंत्रता संग्राम के जनक और जननी रहे हैं. देश को जख्मी और नागरिकों को निरतंर प्रताड़ित तो भाजपा कर रही है, जिसने न तो कभी किसी आस्था का सम्मान किया है बल्कि राष्ट्र के आत्मसम्मान को भी तार-तार किया है.