आईएएस, आईपीएस से लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा तक के अधिकारियों का फेरबदल किया गया है.
रायपुर।आईएएस, आईपीएस से लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा तक के अधिकारियों का फेरबदल किया गया है. राज्य सरकार ने अब राज्य प्रशासनिक सेवा के 96 अधिकारियों का थोक में तबादला किया है. ट्रांफसर की वजह प्रशासनिक दृष्टिकोण बताया गया है ।निगम उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य बनाए गए संयुक्त कलेक्टर बिलासपुर।