Bilaspur: सरकारी विभाग के वाहन ने 2 लोगों को कुचला, हालत गंभीर, गुस्साएं लोगों ने वाहन में की तोड़फोड़
जिले के सरकारी विभाग के पीएचई के चारपहिया वाहन ने मंदिर के पास बैठे 2 लोगों को कुचल दिया।
बिलासपुर। जिले के सरकारी विभाग के पीएचई के चारपहिया वाहन ने मंदिर के पास बैठे 2 लोगों को कुचल दिया। दोनों भीख मांगते थे।
हादसे में दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गुस्साएं लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।