विधवा महिलाओं की हड़ताल पर मंत्री सिंहदेव का आया बयान…
छत्तीसगढ़ में दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवा महिलाएं (पत्नी) अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
रायपुर।छत्तीसगढ़ में दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवा महिलाएं (पत्नी) अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जिस पर पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव कहा कि नियमित कर्मचारी होने पर अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान होता है. अनियमित कर्मचारियों के लिए यह प्रावधान नहीं है. उनकी भर्ती नियमित नहीं थी. इनके लिए प्रावधान नहीं है. इनकी मांगे शासन के पास रखी गई है, वहां से अनुमति मिलेगी, तभी अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी.
पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वादा जरूर किया था, लेकिन जो अनुकंपा नियुक्ति के दायरे में हैं उनके लिए था. नियम कानून में अड़चन थी, उसमें संशोधित किया गया है. जो लिमिट थे उसे भी हटा दिया गया है. यह नियुक्ति के पात्र है, उन्हें दिया गया है. सिंहदेव ने कहा कि जो कॉन्ट्रैक्ट और ठेकेदार के अंडर में काम करते हैं, उन्हें सरकारी नहीं माना जा सकता है. इसलिए सरकारी नियमों का लाभ नहीं मिलता है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवा महिलाएं (पत्नी) अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले 51 दिनों से राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद भूख हड़ताल पर हैं. उनकी एक ही मांग है कि उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दी जाए. गुरुवार को विधवा महिलाओं ने अग्नि समाधि लेने की कोशिश भी की.