डीजल चोरी करने वाले राजकीय गिरोह का पर्दाफाश
डीजल चोरी करने वाले राजकीय गिरोह का पर्दाफाश किया पोड़ी पुलिस ने। रात्रि के समय सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी कर हो जाते थे। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 01 बोलेरो वाहन 01 नग पाइप अवम 04 नग जेरिकेन पुलिस चौकी पोड़ी द्वारा किया गया जप्त। चौकी पोड़ी ग्राम अन्तर्गत विगत दिनों वाहन से डीजल चोरी होने की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध चौकी पोड़ी थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक। 161 / 2021 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर लगातार अज्ञात चोर की लगातार प्तासाजी किया जा रहा था।
क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध को त्वरित निकाल करने निर्देशित करने पर चौकी प्रभारी मानसिंह राजपूत द्वारा सायबर सेल के मदद से सूचना तंत्र को सक्रिय कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी श्री जगदीश यूईके मार्गदर्शन थाना प्रभारी श्री संतराम सोनी के कुशल नेतृत्व में चौकी पोड़ी से विशेष टीम गठित कर जांजगीर चांपा रवाना किया गया संदेही निलाराम पिता दुकालू कुर्रे और शिव रजक पिता धीरज राम रजक दोनों निवासी ग्राम बगडबरी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा से कड़ाई से पूछताछ करने पर घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर रिमांड पर जिला जेल दाखिल किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानसिंह राजपूत प्रधान आर0 राजपाल यादव का विशेष योगदान रहा।