December 24, 2024

VIDEO : वैष्णो देवी में छत्तीसगढ़िया किसान से अचानक मिले राहुल गांधी, जानिए फिर क्या हुआ

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी आज जम्मू दौरे पर हैं.

D5759C2B031524D5C45C309B00CB95E8

RAIPUR : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी आज जम्मू दौरे पर हैं. वह कटरा से श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए पैदल निकले हैं. राहुल गांधी की आज वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पदयात्रा के दौरान उनकी अचानक मुलाकात छत्तीसगढ के एक किसान परिवार से हुई. राहुल गांधी ने किसान और उसके परिवार को पास बिठाकर उनके साथ कुछ समय व्यतीत किया. उन्होंने उनसे हालचाल पूछा तो किसान ने उत्साह के साथ उन्हें छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की किसान हितैषी योजनाओं के बारे में बताया.

किसान ने कहा – “हमर सरकार बहुत अच्छा काम करत हे.” किसान ने राहुल गांधी से कहा कि अभी सरकार को सिर्फ ढाई साल ही हुए हैं, भूपेश जी किसानों, वनवासियों के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को 6 हजार रुपए दे रहे हैं. किसान ने उन्हें बताया कि उसने गोधन न्याय योजना में गोबर बेच कर अब तक 85 हजार रुपए की कमाई कर ली है. इन पैसों से एक स्कूटी भी खरीदी है. किसान ने कहा कि गौठान में भी हमारे यहां बहुत अच्छे काम हो रहे हैं.


आपको बता दें कि आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद से राहुल गांधी की जम्मू और कश्मीर की यह दूसरी यात्रा है. इससे पहले उन्होंने 9 अगस्त को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया.

उन्होंने खीर भवानी मंदिर और हजरत दरगाह शरीफ का भी दौरा किया. अगस्त 2019 में केंद्र ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था, जिससे जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया था. साथ ही इस इलाके को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed