VIP रोड़ स्थित Queens क्लब में चली गोली,बर्थडे पार्टी में लोग हुए थे शामिल, एक युवक गिरफ्तार
रायपुर – लॉक डाउन के बीच राजधानी पुलिस के चुस्त व्यवस्था के बाद भी देर रात वीआईपी रोड स्थित Queens क्लब में बर्थडे पार्टी के दौरान गोली चली है। मामले में तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी हितेश पटेल को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक वीआईपी रोड स्थित Queens क्लब में शंकर नगर की एक युवती का जन्मदिन मनाने के लिए कुछ लोग शामिल हुए थे। इसी दौरान पार्टी में शामिल हुए हितेश पटेल ने गोली चला दी। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है इस घटना में कोई हताहत हुआ है।
सवाल उठना लाजमी है लॉकडॉउन में पुलिस के चप्पे चप्पे में तैनाती के बाद भी किस तरह से होटल में बर्थडे पार्टी किया जा रहा था क्या पुलिस की संरक्षण में गोपनीय तौर पर पार्टी चल रहा था। या फिर थाने के चंद कदम की दूरी पर थानेदार को ही भनक नही है फिलहाल जांच का विषय है।