BREAKING: राजधानी में गैस एजेंसी के मैनेजर से लूट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गैस एजेंसी के मैनेजर से लूट की घटना सामने आई है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गैस एजेंसी के मैनेजर से लूट की घटना सामने आई है। मैनजर की शिकायत पर पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है। घटना खम्हारडीह थानाक्षेत्र की बताई जा रही है।
रायपुर पुलिस के अधिकारियों के अनुसार खम्हारडीह थानाक्षेत्र में ऐश्वर्या विंडमिल इलाके में रायपुर गैस एजेंसी के मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह से आरोपियों ने 1 लाख 82 हजार रुपए की लूट कर दी। बाइक सवार तीन आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया है।
पीडि़त सुरेंद्र पाल की शिकायत पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। आरोपियों की शिनाख्त करने के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।