BREAKING : लापरवाही की तो नप गए इंजीनियर साहब, मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया निलंबित
प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा एक्शन लिया है.
रायपुर। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने बिलासपुर के प्रभारी कार्यपालन अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. प्रभारी कार्यपालन अभियंता का नाम आर गंगेश्री है. उनके खिलाफ लापरवाही की शिकायत सामने आई थी. इसके बाद मंत्री साहू ने जरा भी देर नहीं की और उन्हें हटा दिया है.
जानकारी के मुताबिक कार्यपालन अभियंता ने बिना अनुबंध के अत्यधिक व्यय की राशि का भुगतान कर दिया है. उन्होंने अपने फायदे के लिए इस कृत्य को अंजाम दिया, जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. निलंबन के बाद गंगेश्री का मुख्यालय जगदलपुर रखा गया है.