कैदियों का सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच शुरू,पहले दिन ही मिल 67कैदी पाज़िटिव
अंबिकापुर- केंद्रीय जेल में कोरोना वायरस की एंट्री के बाद जेल प्रबंधन काफी सावधानी बरत रहा है। जेल के अंदर कोविड-19 की वास्तविक स्थिति क्या है इसे जानने के लिए अब कैदियों का सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम जेल पहुंचकर कोरोना संदिग्ध कैदियों का सैंपल लिया गया । लेकिन 67 कैदियों में कोरोना पाए जाने से हड़कंप मच गया है।
केन्द्रीय जेल अंबिकापुर के 3 बंदीे संक्रमित हो चुके हैं। वहीं जेल प्रहरी सहित एक दर्जन से ज्यादा जेल स्टाफ कोरोना संदिग्ध पाए गए हैं। वे होम आइसोलेशन में हैं। कोरोना की बढ़ती संख्या के बाद भी पिछले 6 महीने से अंबिकापुर सेंट्रल जेल कोरोना के संक्रमण से बचा हुआ था। इसी बीच 1 दिन पूर्व ही कोरोना के दस्तक देते ही जेल प्रशासन में हडक़ंप मच गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जेल प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है।
गौरतलब है कि केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में लगभग 2230 कैदी बन्द है। ऐसे में जेल के अंदर कोरोना वायरस की दस्तक के बाद अन्य कैदियों में भी कोविड-19 के संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। यही नहीं, 67 कैदी के संक्रमित पाए जाने के पहले अंबिकापुर जेल में पदस्थ तीन जेल प्रहरी भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। इस वजह से खतरा और भी बढ़ गया है। लेकिन एक साथ 2230 कैदियों का सैंपल कैसे लिया जाए यह एक बड़ी चुनौती है। क्योंकि कैदियों को कोविड-19 से बचाने के साथ-साथ सुरक्षा भी काफी महत्वपूर्ण है।