BREAKING: राजधानी में 1 सितंबर से खुलेंगे निजी स्कूल
जिले के छात्रों व पालको में कोरोना का खौफ खत्म हो गया है। पालको को मांग पर 1 सितंबर से निजी स्कूल छात्रों के लिए ऑफलाइन मोड पर खेाला जाएगा।
रायपुर। जिले के छात्रों व पालको में कोरोना का खौफ खत्म हो गया है। पालको को मांग पर 1 सितंबर से निजी स्कूल छात्रों के लिए ऑफलाइन मोड पर खेाला जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पालको से चर्चा करने के बाद स्कूल खोलने की सहमति अधीनस्थ स्कूल संचालको को दे दी है। एसोसिएशन के इस निर्णय से राजधानी रायपुर में बंद जिले के लगभग 450 स्कूल 1 सितंबर से खोल दिया जाएगा।
सरकारी स्कूल खुल रहे
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया, कि आदेश मिलने के बाद पालको की सहमति नहीं मिल रही थी। पालको की सहमति नहीं मिलने से निजी स्कूलों को बंद रखा गया और राजधानी के सरकारी स्कूल खोल दिए गए।
शासकीय स्कूलों में छात्रों को पढ़ाना शुरू किया गया और बच्चे इसकी चपेट में नहीं आए। इसे देखते हुए निजी स्कूलों के पालको ने भी स्कूल खोलने के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। प्रबंधन ने एसोसिएशन की जानकारी दी, तो एसोशियन ने पालको से सहमति पत्र लेने के बाद छात्रों को स्कूल परिसर में प्रवेश देने का निर्देश जारी कर दिया है।