सीएम भूपेश को फिर आया दिल्ली से बुलावा, मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव…
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहे हैं।
रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच प्रदेश में राजनीतिक घटनाक्रम बहुत तेजी से बदल रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कल एक बार फिर से दिल्ली बुलाया है। खबर है कि कल ही मुख्यमंत्री बघेल दिल्ली के लिए रावाना होंगे। माना जा रहा है यह फाइनल बैठक होगी, जिसमे कोई अंतिम फैसला ले लिया जाएगा।
माना जा रहा है कि अगर कोई फार्मूला निकला तो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। दूसरी ओर खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री निवास पर भी तीन मंत्रियों की बैठक 3 घंटे तक चलती रही इसी तरह आज भी सर्किट हाउस में 17 से 18 विधायकों ने मीटिंग की है और भूपेश बघेल के समर्थन में विश्वास जताया है।
सूत्र बताते हैं कि प्रदेश कांग्रेस के दोनों धडों में संतुलन बिठाने के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल भी किया जा सकता है, जिसमें सिंहदेव समर्थक विधायकों को जगह मिल सकती है। फिलहाल भूपेश बघेल समर्थक मोर्चा संभाले हुए हैं और प्रदेश की राजनीति में भी बेचैनी छाई हुई है।