कहाँ कहाँ नहीं होगा कल पानी का सप्लाई|
राजधानी रायपुर के निवासियों के लिए एक अहम खबर है।
रायपुर।राजधानी रायपुर के निवासियों के लिए एक अहम खबर है। दरअसल कल यानि शुक्रवार शाम को आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं होगी। बताया जा रहा है कि 150 Mld प्लांट में मोटर को बदला जा रहा है, जिसके चलते 23 टंकियों को पानी नहीं मिलेगा। शनिवार को फिर से इन टंकिंयों में पानी की सप्लाई नियमित होगी।
इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई
भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी. डी. नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा,कबीर नगर, जरवाय,गोगांव,मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवन्ति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी एवं देवपुरी ओवरहेड टैंक से जुड़े इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित होगी।