राजनीति : महापौर ढेबर का नेता प्रतिपक्ष पर पलटवार, कहा- डेंगू के नाम पर भ्रष्टाचार को पहले साबित करें
छत्तीसगढ़ में डेंगू को लेकर सियासत जारी है. हालही में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने बयान में राजधानी में डेंगू फ़ैलाने के लिए महापौर एजाज ढेबर को जिम्मेदार ठहराया था.
रायपुर : छत्तीसगढ़ में डेंगू को लेकर सियासत जारी है. हालही में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने बयान में राजधानी में डेंगू फ़ैलाने के लिए महापौर एजाज ढेबर को जिम्मेदार ठहराया था. नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने जवाब में कहा कि हम नहीं कहते कि रायपुर में डेंगू नहीं है. लेकिन पहले की अपेक्षा बहुत कम है. डेंगू के नाम पर भ्रष्टाचार की बात कहने वाले इस बात को साबित करे.
महापौर एजाज ढ़ेबर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सवाल उठाने से पहले मेरे सवाल का जवाब दें कि क्या पिछले 15 सालों में रायपुर में पीलिया और डेंगू नहीं हुआ था? 1300-1500 लोग संक्रमित होते थे. लोगों की मौत होती थी. वहीं जिस तरह के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं, उनको साबित करना चाहिए कि कहाँ भ्रष्टाचार हुआ है. भ्रष्टाचार हुआ होगा तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी, अन्यथा ग़लत आरोप लगाने के लिए माफ़ी मांगनी होगी.
उन्होंने कहा कि हम ये नहीं कह रहे हैं कि राजधानी में डेंगू नहीं है. डेंगू है लेकिन पहले की अपेक्षा बहुत कम है. पीलिया से पहले सैकड़ों लोग ग्रसित होते थे, लेकिन इस साल पीलिया फैला ही नहीं, क्योंकि निगम ने काम किया. डेंगू को लेकर भी काम जारी है. लगातार समीक्षा कर रहे हैं, कैंप लगाए जा रहे हैं. डेंगू के कारणों को ढूंढकर ख़त्म किया जा रहा है.
ग़ौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा था कि राजधानी में डेंगू फैला है. इसका कारण महापौर है क्योंकि जितना फंड चाहिए वो दिया जाता है. सांसद निधि से भी फंड अब लेवल किया गया है. लेकिन कार्यों को ज़मीन में उतारा नहीं गया है इसी का कारण है कि डेंगू फैल गया है भ्रष्टाचार हुआ है फाइलों में काम नहीं है नतीजा जनता भुगत रही है।