नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान, कहा – कांग्रेस अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।
रायपुर : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है। ऐसा उन्होंने दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव और राहुल गांधी के बीच हुई बैठक के बारे में चर्चा करते हुए कहा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि – “कांग्रेस का एक विधायक अपने मंत्री पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगा रहा है। एक कांग्रेस कार्यालय का तीन बार उद्घाटन हो रहा है, वर्चुअल, एक्चुअल और फिजिकल। कांग्रेस अस्तित्व की लडाई लड़ रही है। सारे विकास के काम बंद है। दिल्ली में किस बात पर विकास की चर्चा हो रही हैं?”
कौशिक ने शराबबंदी के विषय में भी सरकार को सालों के घेरे में लिया। उन्होंने कहा कि – “सरकार ने शराबबंदी को लेकर जो समिति बनाई है, इस समिति की शराबबंदी को लेकर ढाई साल में सिर्फ 2 बैठकें हुई हैं। असल में इस सर्कार की मंशा शरबबंदी करने की है ही नहीं।”
इसके अलावा प्रदेश में कम वर्षा के कारण सूखा को लेकर जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे की बैठक के विषय में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि – “प्रदेश के 11 जिलों में घोषित रूप से कम वर्षा हुई है, इसके अलावा भी कई ऐसे जिले हैं जहाँ वर्षा आवश्यकता से कम हुई है पर उन्हें सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया है। इसके साथ ही किसान वोलटेज और बिजली की समस्या से भी परेशां हैं। इसलिए पुरे प्रदेश में तत्काल नजरी अनावरी सर्वे की जरूरत है। प्रदेश में किसानों के बीच खाद की समस्या भी व्यापक रूप से व्यापत है। और सरकार खाद की सप्लाई सहकारी समितियों के बजाय निजी दुकानों में करके अपने चहेतों को लाभ पहुँचाने की कोशिश कर रही है।” नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी की चिंतन शिविर के विषय में कहा कि – “बीजेपी कोई चुनावी पार्टी नहीं बल्कि एक जागृत पार्टी है। आने वाले समय में पार्टी के संगठन को मजबूत करने और मिशन 2023 को लेकर चिंतन शिविर में चर्चा होगी।”