जन्मदिन पर लाइसेंसी बंदूक निकालना युवक को पड़ गया भारी, जश्न के दौरान गलती से दब गया ट्रिगर, मौत
वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि जन्मदिन मना रहे युवक से पिता के 12 बोर की बंदूक से खेलते हुए खुद को ही पेट में गोली लग गई।
भिलाई।वैशाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि जन्मदिन मना रहे युवक से पिता के 12 बोर की बंदूक से खेलते हुए खुद को ही पेट में गोली लग गई। देर रात्रि करीबन 12:30 बजे रामकृष्ण अस्पताल ले जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । आज सुबह मिली सूचना पर से वैशाली नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
वैशाली नगर थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि कल रात को जवाहर नगर निवासी रोहन सिंह राजपूत पिता संजय सिंह राजपूत 18 वर्ष जवाहर नगर भिलाई में निवासरत है । कल उसका जन्मदिन था और घर पर परिजनों और मित्रों के साथ जन्मदिन समारोह मनाया जा रहा था। इसी दौरान रोहन सिंह राजपूत के द्वारा अपने पिता संजय सिंह राजपूत की लाइसेंसी 12 बोर बंदूक पर गोली लोड एवं अनलोड की प्रक्रिया की जा रही थी। इसी दौरान रोहन सिंह से ही गोली चल गई और यह गोली उसके पेट में जा लगी जिसे तत्काल परिजनों के द्वारा इलाज के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर ले जाया जा रहा था। किंतु रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया । आज सुबह मिली सूचना पर से वैशाली नगर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। श्री वैश्य ने बताया कि 12 बोर की बंदूक मृतक युवक रोहन सिंह के पिता की लाइसेंसी बंदूक है।