रिश्वत लेते पकड़ाया SDM कार्यालय का बाबू, ACB की टीम ने की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक एसडीएम कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सूरजपुर।छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के एक एसडीएम कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि SDM कार्यालय में पदस्थ बाबू ने जमीन डायवर्सन कराने के नाम पर 30 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी. जिसमें से बाबू को 5 हजार रूपए देते हुए रेंज हाथों पकड़ा गया.
बता दें कि पीड़ित के शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बाबू मुनेशवर राम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई एसीबी की 9 सदस्यों की टीम ने की है.