दिल का दौरा पड़ने से वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का हैदराबाद में निधन,CM ने जताया शोक, अंतिम संस्कार रविवार की सुबह
रायपुर – वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव का देर रात दिल का दौरा पड़ने से हैदराबाद में निधन हो गया है। स्वर्गीय मोहन राव पायनियर छत्तीसगढ़ के संपादक थे। मोहन राव का पार्थिव शव हैदराबाद से सड़क मार्ग के जरिए रायपुर लाया जा रहा है. उनकी अंतिम संस्कार रविवार सुबह 12 बजे के राजेंद्र नगर स्थित मुक्तिधाम में होगा।
मोहन राव के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा दशको से उनके साथ आत्मीय रिश्ता रहा है। नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को संबल प्रदान करने भगवान से प्रार्थना की है।