December 23, 2024

सरपंच पति के दबंगई गांव को ले डूबी,औंधी के सरपंच पति अपने अन्य साथियों के साथ शासकीय डॉक्टर से जातिगत गाली गलौच कर किया हाथापाई मारपीट

0
24_09_2020-29_marpeet_hagama_20790959

संवाददाता – कामिनी साहू

राजनांदगांव–  जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र और आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र औंधी के शासकीय अस्पताल मे पिछले 6 वर्षों से वाय एस सुमन अपनी सेवा दे रहे है । जिसकी सेवा से ग्रामीण खुश भी है। लेकिन ग्रामीण औंधी के सरपंच कैलाश बाई ठाकुर के पति राजेंद्र ठाकुर की दबंगई सर चढ कर बोल रहा है ।सरपंच पति अपने अन्य 6 साथियों के साथ गांव मे अपना बोलबाला बनाये हुए है । कुछ महिनो पहले इसी दबंगई के गांव के एक अनुसूचित जाति के महिला को प्रताड़ित कर रखा था। लेकिन महिला कमजोर थी इसलिए मामले को पुलिस थाना पहुचने से सरपंच पति ने बचा लिया और सरपंच पति का आतंक बढता गया और 23 सितंबर को शाम 7 बज के 45 मिनट पर शासकीय अस्पताल के एमबीएस डाँ वाय एस सुमन के घर सरपंच पति राजेन्द्र ठाकुर ने अपने मित्र अनिल बढाई, विनोद साव ,सागर साव ,अरूण मिश्रा और ईश्वर सिंहा के साथ डाँक्टर के घर पहुचा और दरवाजा बंद देखकर दरवाजे को लात घूसे से मारकर तोड दिया और अंदर जा घूसा जहाँ अपने घर पर कुछ मित्रो के साथ आईपीएल मैच देख रहे थे अचानक दरवाज तोडकर घूसते देखकर सरपंच पति और कुछ लोगो को देखकर डाँक्टर और उनके मित्र डर गये और.वही.दरवाजा तोडकर अंदर घूसकर राजेंद्र ठाकुर अपने मित्रो के साथ शासकीय डाँक्टर से.हाथपाई कर मारपीट करते अनुसूचित जनजाति जातिगत गाली गलौज करने लगा और सर पर खून सवार था और डाँक्टर को जान से मारने के नियत से मारपीट करने लगा सरपंच पति के द्धारा मारपीट को छुडवाने रहे डाँक्टर के मित्र को भी जान से मारने की कोशिश किया लेकिन आस पास के लोगो की भीड एकठा देखकर सरपंच पति राजेंद्र ठाकुर अपने अन्य साथियों के साथ भाग निकला वही डाँ वाय एस सुमन और उनके परिजन काफी डरे हुए थे। लेकिन हिम्मत कर औंधी थान मे अपने साथ हुए मारपीट और जातिगत गाली गलौज की शिकायात औंधी थाना मे करवाई जिसके बाद पुलिस ने आज शासकीय डाँक्टर से जातिगत गाली गलौज करने और घर मे घूसकर जान से मारने कोशिश के मामले मे औंधी के सरपंच पति राजेंद्र ठाकुर और उनके सहयोगी अनिल बढाई, विनोद साव ,सागर साव ,अरूण मिश्रा और ईश्वर सिंन्हा को गिरफ्तार कर जेल के सलाखो के पीछे भेजने मे सफलता हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed