रायपुर में खपा रहा था मध्यप्रदेश की शराब, 9 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में मध्यप्रदेश की बनी हुई शराब की अवैध खेप पुलिस ने पकड़ी है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में मध्यप्रदेश की बनी हुई शराब की अवैध खेप पुलिस ने पकड़ी है। इस मामलें में पुलिस ने आरोपी से 9 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की है।
खरोरा थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया कि “थाना क्षेत्र के ग्राम बाना स्थित पंकज दा ढ़ाबा के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री की खबर मिली थी। जिस पर हमारी टीम ने बताए गए लोकेशन में पहुंचकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पूछताछ की।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम टीकमचंद साहू निवासी बनरसी आरंग रायपुर का होना बताया। वहीं आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब की बरामदगी भी हुई।”
उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने टीकमचंद साहू से शराब रखने / बिक्री करने के संबंध में जब पूछ्ताछ की तब उसने शराब की अवैध बिक्री की बात क़बूल की।
जिसके बाद आरोपी टीकमचंद साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें कुल 642 पौवा शराब जप्त की गई। इसमें से 610 पौवा मध्य-प्रदेश निर्मित गोवा ब्राण्ड तथा 32 पौवा देशी मसाला है, जिसकी कीमत 82,820 रूपये आंकी गई है।