नकली सामान बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हार्पिक साहित डुप्लीकेट सामान बरामद
बिलासपुर जिले में नकली सामान बेचने वाले दो व्यापारी गिरफ्तार हुए है.
छत्तीसगढ़। बिलासपुर जिले में नकली सामान बेचने वाले दो व्यापारी गिरफ्तार हुए है. कार्रवाई के दौरान पुलिस भारी मात्रा में नकली सामान जब्त किया है. पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, कंपनी के रीजनल मैनेजर ने एसपी से शिकायत की थी. इसमें मैनेजर ने कहा कि नामी ब्रांड के सामान का नकली माल बेची जा रही है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने गोड़पारा के सुमित ट्रेडर्स और नेहरू नगर के मनोज प्रॉविजन में दबिश दी. यहां से भारी मात्रा में हारपिक, कोलिन, लाइजोल जैसे उत्पादों के डुप्लीकेट सामान बरामद किए.