राजनीति : एक बार फिर विवादों में बृहस्पत सिंह, डिप्टी कलेक्टर के साथ किया अभद्र व्यवहार
रायपुर : छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह एक बार फिर विवादों में है.
रायपुर।छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह एक बार फिर विवादों में है. बताया जा रहा है कि इस वायरल कथित ऑडियो में बृहस्पत सिंह अपील काल में जमीन पट्टा जारी करने पर डिप्टी कलेक्टर पर गालियां बरसा रहे है. इसके बाद ऑडियो में डिप्टी कलेक्टर अपनी सफाई दे रहा है कि स्टे नहीं होने की वजह से उन्होंने पट्टा जारी किया है. लेकिन इसके बावजूद विधायक डिप्टी कलेक्टर की बात न सुनते हुए उसे अभद्र शब्दों का प्रयोग किया बता दें कि बृहस्पत सिंह बीते एक महीने से चर्चा में बने हुए हैं.
करीबन तीन हफ्ते पहले उनके काफिले पर सरगुजा क्षेत्र में हमला हुआ था. जिस कार में खुद विधायक बैठे हुए थे, उसे रोककर चंद युवकों ने जमकर तोड़फोड़ करने के साथ मारपीट का भी प्रयास किया था. घटना के लिए विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस मामले ने सत्ताधारी दल के भीतर ही विवाद पैदा हो गया. संगठन की ओर से बृहस्पत सिंह को नोटिस जारी किया गया. वहीं आरोप से आहत मंत्री टीएस सिंहदेव विधानसभा की कार्रवाई में भी हिस्सा नहीं लिया था. ऐसे में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सिंहदेव और बृहस्पत सिंह से चर्चा की. बृहस्पत सिंह ने अपने बयान पर माफी मांगने के बाद सिंहदेव विधानसभा की कार्रवाई में शामिल हुए थे.