बिग ब्रेकिंग – पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता के पीएसओ ने की ख़ुदकुशी, सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली
रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है।
रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात उनके पीएसओ ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। मिली जानकरी के मुताबिक सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। तैनात पीएसओ का नाम आरक्षक विशंभर राठौर बताया गया है। उसने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है। आरक्षक विशंभर राठौर ने खुदकुशी क्यों की है, फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। सर्विस रिवाल्वर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट को लेकर किसी तरह की बात सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है। इस मामले में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से भी चर्चा नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर वे खुद भी बेहद हैरान हैं।
पुलिस जाँच में जुट गयी है जिसके बाद ही वास्तविकता का पता चल पाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है। इस घटना को लेकर पूर्व मंत्री अग्रवाल के साथ ही उनका पूरा स्टाफ हतप्रभ है, क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल की टीम में इस तरह की यह पहली घटना है, जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।