मोहर्रम का अवकाश अब 19 की जगह 20 अगस्त को
राज्य सरकार ने अब मोहर्रम अवकाश में संशोधित करते हुए इसे 20 तारीख को दिए जाने का शासकीय आदेश जारी कर दिया है।
रायपुर। राज्य सरकार ने अब मोहर्रम अवकाश में संशोधित करते हुए इसे 20 तारीख को दिए जाने का शासकीय आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि पहले मोहर्रम का अवकाश 19 अगस्त को घोषित था लेकिन मुस्लिम समाज के अधिकृत संगठनों ने बताया कि 20 अगस्त को बरोज जुमा मोहर्रम आशूरा पड़ेगा इसलिए 20 को अवकाश दिया जाना चाहिए।
सामान्य प्रसाशन विभाग के संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल के हवाले से सशोंधित आदेश जारी किया गया है जिसमें 20 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।