December 26, 2024

जेसिका लाल की बहन सबरीना लाल का निधन

0

दिल्ली। जेसिका लाल के हत्यारों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लडऩे वाली उनकी बहन सबरीना लाल (SABRINA LAL) का रविवार को निधन हो गया। सबीना के भाई रंजीत लाल ने यह जानकारी दी है।

sabrina-lal

दिल्ली। जेसिका लाल के हत्यारों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लडऩे वाली उनकी बहन सबरीना लाल का रविवार को निधन हो गया। सबीना के भाई रंजीत लाल ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया, कि सबरीना अस्वस्थ्य थी। उनका पिछले दिनों अस्पताल आना-जाना लगा रहता था। रविवार की शाम को उनकी ज्यादा तबियत बिगड़ी और मौत हो गई।


फाउंडेशन शुरू करने की दी थी जानकारी
पिछले साल, सबरीना ने मीडियाकर्मियों को दिए हुए अपने बयान में कहा था, कि न्याय प्राप्त करने में महिलाओं की मदद करने के लिए अपनी बहन की स्मृति में एक फाउंडेशन शुरू करने की योजना के बारे में बात की थी। आपको बता दे कि जेसिका लाल की 1999 में राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक रेस्तरां में हत्या कर दी गई थी। सबरीना ने कहा था, ”वह (जेसिका) अपने जीवन में बहुत ही खुश और सकारात्मक नजरिए वाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *