भिलाई इस्पात संयंत्र BSP के एसएमएस-2 में मिला चोरी गया 2 टन फेरोन्यूओबियम
भिलाई इस्पात संयंत्र BSP के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के स्टोर से चोरी गया दो टन फेरोन्यूओबियम शनिवार की शाम सीआईएसएफ CISF ने एसएमएस-2 के पीछे से बरामद किया.
भिलाई।भिलाई इस्पात संयंत्र BSP के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के स्टोर से चोरी गया दो टन फेरोन्यूओबियम शनिवार की शाम सीआईएसएफ CISF ने एसएमएस-2 के पीछे से बरामद किया. इसे ड्रम से अलग-अलग बोरी में शिफ्ट किया गया था. चोरी की सूचना मिलने के बाद से सीआईएसएफ के जवान पूरी रात तलाश करते रहे और आखिरकार आज शाम को यह बरामद हो गया। यह कीमती फेरोन्यूओबियम बीएसपी में एसएमएस-3 के स्टोर के पास सीआईएसएफ के जवान की ड्यूटी होती है। वहां से शुक्रवार की सुबह करीब 4.45 बजे बाथरूम करने गया। तब करीब 15 मिनट में लौटा तो सूचना दी गई कि पार हो गया है। एक दिन के भीतर इसे सीआईएसएफ की टीम ने बरामद किया।
ड्रम से कर चुके थे बोरे में शिफ्ट
बीएसपी के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के स्टोर से दो टन फेरोन्यूओबियम पार हो गया था। जब यह एसएमएस-2 के पीछे से बरामद किया गया, तो उसे ड्रम से कुछ बोरों में शिफ्ट कर दिए थे। यह बोरा धीरे-धीरे प्लांट के बाहर किया जा सकता था। इस तरह से बीएसपी को लाखों का नुकसान होता। शिकायत मिलने के बाद पूरी रात सीआईएसएफ की टीम ने जागकर जगह-जगह तलाशी ली, तब जाकर यह सामान मिला।
मुट्ठी भर कैमरे के सहारे प्लांट
बीएसपी ९,००० एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला है। जिसकी देख-रेख के लिए बीएसपी ने ६० स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा रखा है। इतने कैमरे अकेले किसी एक ज्वेल्र्स के दुकान में लगे रहते थे। हैरान करने वाली बात है कि हर स्टोर में तक यह कैमरा नहीं लगाया गया है। एक स्टोर से जितना माल चोरी होता है, उसका दस फीसदी भी खर्च किया जाए तो हजारों सीसीटीवी कैमरे खरीदकर बीएसपी के चप्पे-चप्पे में लगाए जा सकते हैं।
यूनिफार्म पर भी नहीं ध्यान
बीएसपी में काम करने वाले अधिकारियों को यूनिफार्म पहनकर ड्यूटी पर आना है। इस निर्देश को अमलीजामा पहनाने की ओर प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है। इसी तरह से कर्मियों के लिए यूनिफार्म तय होना चाहिए। जिससे बाहरी व्यक्ति प्रवेश करे तो नजर आने लगे। इससे भी चोरियां कम हो जाएंगी।