भिलाई : CISF हवलदार ने खुद को गोली मार की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हवलदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
रायपुर।केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के हवलदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिली है कि 49 वर्षीय हवलदार सुदर्शन सिंह हरियाणा का रहने वाला था। जवान ने आत्महत्या क्यों कि है इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
पुरैना स्थित NSPCL के पावर प्लांट में तैनात CISF के हवलदार सुदर्शन सिंह ने शास्त्रागार में दोपहर 1.30 बजे पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी मिलते ही CISF व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण FSL की टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।