December 24, 2024

कांग्रेस पार्षद का रायपुर में निधन, निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

0

रायगढ़ शहर के तेज तर्रार पार्षद माने जाने वाले वार्ड नंबर 9 के पार्षद कमल पटेल का बीती रात रायपुर में निधन हो गया। वे

raigarh

रायगढ़। रायगढ़ शहर के तेज तर्रार पार्षद माने जाने वाले वार्ड नंबर 9 के पार्षद कमल पटेल का बीती रात रायपुर में निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार थे और रायपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी था।

कमल पटेल के निधन पर कांग्रेस विधायक, महापौर, सभापति सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। कमल पटेल पिछले निगम चुनाव में वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के टिकट से चुनाव जीते थे। पटेल शुरू से ही कांग्रेस पार्टी में रहे और विपक्ष में रहते हुए लोगों के लिए संघर्ष किया।
बताया जा रहा है कि कमल पटेल कुछ समय से बीमार चल रहे थे जिनको इलाज के लिए पूर्व में डॉ रुपेन्द्र पटेल के पास ले जाया गया जिसके पश्चात उन्होंने बेहतर ईलाज के लिए भिलाई रिफर की जिसके पश्चात भिलाई से उन्हें रायपुर के प्रतिष्ठित हॉस्पिटल रामकृष्ण केयर में ले जाया गया था। जहाँ आज रात तकरीबन 1:00 बजे उनका निधन हो गया।

आज प्रातः तकरीबन 9:00 बजे कमल पटेल का जिले के स्थानीय कया घाट मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। कमल सीने में इनफेक्शन की समस्या से जुझ रहे थे। कोरबा जिले में पदस्थ टीआई लखन पटेल के बड़े भाई थे कमल पटेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed