December 24, 2024

90 वर्ष की वयोवृद्ध महिला को नही मिल रहा वृद्धावस्था पेंशन

0

कोरिया- विकासखण्ड भरतपुर के मोहनटोला ग्राम की एक बेहद वृद्ध महिला उम्र करीब 90 वर्ष रैमन्ती सिंह पति स्व० बबन सिंह है

IMG_20210812_133437

कोरिया। विकासखण्ड भरतपुर के मोहनटोला ग्राम की एक बेहद वृद्ध महिला उम्र करीब 90 वर्ष रैमन्ती सिंह पति स्व० बबन सिंह है विडम्बना यह है कि सयानों के लिये बनाये गए सरकारी के योजना वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ इन्हें नहीं मिल रहा है ?

पंचायत की नजर इन पर नहीं पड़ रही है
पेंशन न मिलने का मलाल वयोवृद्ध महिला को है इनकी शिकायत इसी बात को लेकर है कि पेंशन पाने के लिए इन्हें 100 साल की उम्र तक जीना होगा? रैमन्ती सिंह के पति वर्षों पूर्व चल बसे थे, धुर ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत है बाते बड़ी रुचि से बताती है ये अपने लेकिन इनकी बाते बेहद दिलचस्प व यादाश्त पर जोर डालते हुए बताया कि मनोरंजक है राजा के शासनकाल की अपने जीवनकाल में वे कई बार भीषण अकाल का सामना कर चुकी है, अकाल के बेहद विकट स्थिति में भोजन के रूप में पेड़ के पत्ते, प्राकृतिक रूप से उगने वाली भाजी, जंगल के वनोपज को खाकर जिंदा रहना पड़ा था वह बताती है कि आज के जैसा अच्छा व पर्याप्त भोजन पहले उपलब्ध नहीं होता था। रैमन्ती कई दशक पूर्व की सत्य घटना का उल्लेख करते हुए बताती है कि चांगभखार रियासत के राजा महावीर सिंह का दशरथगज नाम का एक पालतू हाथी था जो भयानक नुकीले व बड़े बड़े दांतो वाला था दशरथ गज हाथी के पागल हो जाने से उस समय पूरे क्षेत्र के लोगों में किस कदर दहशत में रहे, हाथी के जंजीर के ध्वनि व आहट मात्र से गांव में चीख पुकार मच जाता था।

90 वर्ष की उम्र में जमीन को छू रहे केश
रैमन्ती सिंह अपना उम्र 90 वर्ष के आसपास बताती है, इनके सिर के बाल जमीन को छू रही है ज्यादा उम्र होने की वजह से इतने लंबे बालों में कंधी नहीं कर पाने की वजह से बालों में लटाये पड़ गयी है। रैमन्ती सिंह बताती हैं कि बाल शंकर जी बांधे हैं जब मेरी मृत्यु होगी तब बाल कटेगा और मैं बाल काटती हूं तो मृत्यु हो जाएगी

इंद्रपाल सिंह पुत्र बताते हैं कि मेरा हाथ विकलांग है और मेरी माता राम का राशन कार्ड एवं वृद्ध पेंशन नहीं मिल रहा है और मैं माता राम की सेवा करता हूं गांव में इधर उधर मांग कर गुजारा कर रहा हूं मेरे को कोई काम में भी नहीं रखता है

राज बहोर सिंह ग्रामीण बताते हैं कि रैमन्ती बाई को जानता हूं ग्राम पंचायत का चक्कर लगा रही हैं ना उनको पेंशन उपलब्ध नहीं हो पाया नाही राशन कार्ड उपलब्ध हो पाता है उनका लड़का असहाय है और बहुत गरीब हैं ग्राम पंचायत भी ध्यान नहीं दे रही है

राजकुमारी सरपंच बताती हैं कि रैमन्ती सिंह का बैंक में खाता नहीं खुलने के कारण वृद्ध पेंशन नहीं मिल पा रही है और राशन कार्ड के लिए जनपद में कागज भिजवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed