CM हाउस में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक, मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रहे मौजूद
भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक ली है।
रायपुर। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक ली है।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित थे।
बैठक में छत्तीसगढ़ में अब तक जल जीवन मिशन के तहत हुए काम क़ाज़ों की समीक्षा की गई। साथ ही मिशन का लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाने में फोकस किया गया।
इसके आलावा बस्तर, सरगुजा जैसे दूरस्थ अंचलों में भी इस योजना से आम जान को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार को काम-क़ाज़ों में और तेज़ी लाने के निर्देश केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दिए है।
वहीँ सूबे के कामकाज से उन्होंने संतुष्टि ज़ाहिर करते मिशन के तहत लक्ष्य निर्धारित कर काम करने की बात भी केंद्रीय मंत्री ने कही है।